कालिंदी कुंज के पास से फरीदाबाद की ओर जाने वाले रास्ते को शुक्रवार को दस मिनट के लिए खोल दिया गया। यह रास्ता नोएडा के यमुना पुल से होता हुआ कालिंदी कुंज मेट्रो स्टेशन तक आता है। नोएडा ट्रैफिक पुलिस का कहना है कि पुल के पास एक गाड़ी के खराब होने से रास्ते पर जाम लग गया था। इसे देखते हुए कुछ देर के लिए रास्ते को चार पहिया वाहनों के लिए खोल दिया गया था। इससे पहले बैराज पुल से दोपहिया वाहन लंबे वक्त से आ रहे हैं। इस संबंध में कालिंदी कुंज के पास तैनात सुरक्षाकर्मियों का कहना है कि शाहीन बाग की ओर जाने वाला रास्ता अब भी बंद है। मामला कोर्ट में है। इसलिए बगैर किसी निर्देश के रास्ते को दोबारा शुरू नहीं किया जा सकता।
10 मिनट के लिए खुला शाहीन बाग का रास्ता, भड़क उठे प्रदर्शनकारी, सुरक्षाकर्मियों ने संभाला माहौल